मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार में गुरुवार को सिंडिकेट की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें 12 एजेंडों सहित कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुयी. अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजय कुमार ने की. इस दौरान बैठक में रखे गये कई प्रस्तावों को सिंडिकेट सदस्यों द्वारा सहमति प्रदान की गयी. बैठक में सर्वप्रथम 28 मार्च को हुए सिंडिकेट की बैठक के एजेंडे, 3 जुलाई तथा 8 जुलाई को हुए एकेडमिक काउंसिल बैठक सहित 8 जुलाई को हुए फाइनेंस कमेटी के बैठक के एजेंडों पर चर्चा हुई. जिसमें लगभग सभी एजेंडों को सिंडिकेट सदस्यों द्वारा सहमति प्रदान की गयी. इसके अतिरिक्त संजय गांधी स्मारक महिला कॉलेज, शेखपुरा के लिये तीन डोनर सदस्य के नामों को स्वीकृति दी गयी. वहीं केएसएस कॉलेज, लखीसराय के भौतिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक डा. आशुतोष कुमार के सर्विस कंटीन्यूएशन को लेकर भी चर्चा हुई. इसके अतिरिक्त बीते दिनों बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग से विश्वविद्यालय को दिये गये विभिन्न विषयों के सहायक प्राध्यापकों के अनुभव प्रमाण पत्र के जांच रिर्पोट को लेकर भी चर्चा की गयी. जबकि विश्वविद्यालय में बीते साल प्रमोशन प्राप्त शिक्षकेत्तर कर्मियों, राजकीय डिग्री महिला कॉलेज, जमुई के हैंडओवर तथा कंस्टीच्यूेंट स्टेटस सहित कुछ शिक्षकों के मेडिकल अवकाश तथा कुलपति आवास के लिये ढ़ाई साल के लिये रेंट को लेकर चर्चा हुई. जिसमें कई मामलों पर सिंडिकेट सदस्यों द्वारा सहमति प्रदान की गयी. मौके पर कुलसचिव प्रो. घनश्याम राय, डीएसडब्लूय प्रो. देवराज सुमन, प्रॉक्टर डा. संजय कुमार, सिंडिकेट सदस्य ज्ञानचंद्र पटेल, पूनम देवी, अजफर शमसी, भरत जोशी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है