खेल पहचान योजना के तहत संचालित मशाल-2024 हुआ संपन्न
मुंगेर. शिक्षा विभाग, खेल विभाग और बिहार राज्य खेल अधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में खेल पहचान योजना के तहत शुक्रवार से चल रहे तीन दिवसीय मशाल-2024 का कार्यक्रम रविवार को संपन्न हो गया. समापन पर छात्र-छात्राओं ने जहां विभिन्न स्पर्धाओं में अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया. वहीं विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. शिक्षा विभाग के एपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को प्रतियोगिता संपन्न हो गया. सभी खेल विद्याओं में चयनित प्रतिभावान खिलाड़ियों का डेटा संबंधित पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. वहीं इसके बाद संकुल संसाधन केंद्र स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय एक प्रतियोगिता में जिले के 590 माध्य एवं माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयाें के 23667 बालक-बालिकाओं ने ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में कुल पांच विद्याओं को शामिल किया गया है, जिसमें एथलेटिक्स, साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल और वॉलीबॉल शामिल है. खेल अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग में आयोजित की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है