22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एएसआई हत्याकांड में जेल में बंद मौसम के नवजात शिशु की इलाज के दौरान मौत

एएसआइ संतोष सिंह हत्याकांड में जेल में बंद मौसम कुमारी के नवजात शिशु की मौत शनिवार को इलाज के दौरान जेएलएनएमसीएच में हो गयी.

मुंगेर. एएसआइ संतोष सिंह हत्याकांड में जेल में बंद मौसम कुमारी के नवजात शिशु की मौत शनिवार को इलाज के दौरान जेएलएनएमसीएच में हो गयी. जिसके बाद इलाज के लिए साथ गयी मृतक शिशु की बंदी मां को पुलिस भागलपुर से लेकर मुंगेर मंडल कारा पहुंची, जबकि नवजात के मौत की सूचना पर जेल में बंद पिता रणवीर कुमार भी दहाड़ मार कर रोने लगे. बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना के एएसआइ संतोष सिंह हत्याकांड में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसमें रणवीर कुमार और उसकी पत्नी मौसम कुमारी भी शामिल है. जिस समय मौसम की गिरफ्तारी हुई थी वह उस समय गर्भवती थी. प्रसव पीड़ा होने पर उसे 28 मई को मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन जन्म के उपरांत ही बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे सदर अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराया गया. जहां से बच्चे को जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया गया. 28 मई को ही जेल प्रशासन ने पुलिस अभिरक्षा में महिला बंदी मौसम को बच्चे के साथ भागलपुर भेज दिया. जहां 30 मई की रात इलाज के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गयी. जेल में बंद रणवीर को जब सूचना मिली कि उसके नवजात शिशु की मौत हो गयी तो वह फूट-फूट कर रोने लगा.

15 मार्च से जेल में बंद है मौसम

14 मार्च 2025 को मारपीट की सूचना पर डायल-112 की टीम के साथ एएसआइ संतोष सिंह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर गांव गया था. पुलिस टीम रणवीर यादव के घर के आंगन में पहुंच कर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं करने की हिदायत दे रहे थे. तभी उस पर लोहे के रॉड व धारदार हथियार से घर वालों ने हमला बोल दिया था. इसमें एएसआइ की मौत हो गयी थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों रणवीर कुमार, उनकी पत्नी मौसम कुमारी, विकास कुमार और गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया. 15 मार्च से ही मौसम मुंगेर मंडल कारा में बंद है.

कहती हैं जेल अधीक्षक

जेल अधीक्षक किरण निधि ने बताया कि मौसम ने 28 मई को एक नवजात को जन्म दिया, लेकिन नवजात की तबीयत बिगड़ने पर नवजात को भागलपुर रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel