धपरी में भाजपा की ओर से बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर हुई बैठक
हवेली खड़गपुर. भाजपा के बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर रविवार को प्रखंड के धपरी गांव स्थित भोला स्थान के प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार झा की अध्यक्षता में बैठक हुई. संचालन प्रखंड महामंत्री महेश तांती कर रहे थे. मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के जिलाध्यक्ष अरुण पोद्दार, सशक्तिकरण अभियान के जिला संयोजक सह जिला महामंत्री अमरीश चंद्र सिंह उर्फ डिक्की सिंह एवं खड़गपुर उत्तरी मंडल प्रभारी कर्नल अरुण सिंह विशेष रूप से मौजूद थे.मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर पार्टी के सभी कार्यकर्ता सजग होकर प्रत्येक बूथ पर विशेष बैठक आयोजित करें, ताकि बूथ स्तर पर संगठन की पकड़ मजबूत हो सके. जिला संयोजक ने कहा कि बूथ के सशक्तिकरण में सभी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है और सक्रिय भागीदारी से ही यह अभियान सफल होगा. उत्तरी मंडल ने कहा कि पार्टी की रीढ़ कार्यकर्ता होते हैं और कार्यकर्ताओं की रीढ़ तब और मजबूत होती है जब बूथ सशक्त होता है. बैठक में राकेश कुमार झा, बबलू कुमार पंडित, राजेश कुमार पाठक, सच्चिदानंद ठाकुर, विजय कुमार झा, शिशिर कुमार सिंह, शिवशंकर सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, योगेन्द्र पासवान, संदीप कुमार सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है