22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अस्पताल में तीन महीने के राजभाषा विषयक कार्यों की हुई समीक्षा

पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर में चिकित्सा राजभाषा कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक शनिवार को हुई.

मुख्य अस्पताल में चिकित्सा राजभाषा कार्यान्वयन समिति की हुई पहली बैठक

जमालपुर. पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर में चिकित्सा राजभाषा कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक शनिवार को हुई. राजभाषा विभाग रेल इंजन कारखाना द्वारा आयोजित बैठक के अध्यक्ष अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रशासन डॉ. जगत किशोर प्रसाद तथा उपाध्यक्ष डॉ. गौरी शंकर दास थे. जहां विगत तीन महीने के दौरान अस्पताल में राजभाषा विषयक कार्यों की समीक्षा की गयी. साथ ही चिकित्सा राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्यों के लिए राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. समारोह का आरंभ राजभाषा विषयक समीक्षात्मक बैठक के साथ शुरू हुई. जिसमें अध्यक्ष ने समिति सदस्यों से कार्यालय कार्य ज्यादा से ज्यादा हिंदी में करने तथा फाइलों के शीर्ष द्विभाषी में करने का निर्देश दिया. हिंदी में प्राप्त आवेदन का उत्तर हिंदी में देने का उन्होंने निर्देश दिया. बैठक के पश्चात राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आरंभ हुआ. ऑनलाइन आयोजित प्रतियोगिता में प्रवीण कुमार अस्पताल परिचर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. मंच संचालन राजभाषा विभाग के प्रभारी डॉ. हिमालय कुमार हिमांशु तथा धन्यवाद ज्ञापन चिकित्सा विभाग के राजभाषा संयोजक रविंद्र कुमार यादव ने किया. मौके पर प्रभाकर कुमार, मेट्रोन नीला दास, रेणु कुमारी, उषा कुमारी, रविंद्र कुमार, पंकज कुमार, नितीश कुमार, अभिषेक कुमार, रितेश कुमार, कुमारी ज्योति आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel