25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेल मंत्री को विभिन्न राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक संगठनों ने सौंपा ज्ञापन

जमालपुर कारखाना को निर्माण कारखाना का दर्जा दे

जमालपुर

रेल मंत्री के जमालपुर आगमन पर शुक्रवार को विभिन्न राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा. जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा ने संयोजक पप्पू यादव के नेतृत्व में जमालपुर स्टेशन पर रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपा. जिसमें जमालपुर कारखाना को निर्माण कारखाना का दर्जा देने, कारखाना और डीजल शेड को पूर्व मध्य रेलवे में शामिल करने, डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड का दर्जा देने, स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस की पढ़ाई दोबारा प्रारंभ करने, जमालपुर में रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना करने, वाई लेग पर स्टेशन का निर्माण करने, स्टेशन की कनेक्टिविटी ईस्ट कॉलोनी से देने, रेलवे की जमीन के अतिक्रमण पर रोक लगाने तथा पीडब्ल्यूआई कैडर के कर्मचारियों को कारखाना के अन्य विभाग में समायोजन करने की मांग शामिल है. वहीं ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस ओपन लाइन ब्रांच ने सेक्रेटरी आरपी सिंह के नेतृत्व में तीन सूत्री ज्ञापन सौंपा. जिसमें पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर को अपग्रेड कर सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में परिवर्तित करने, ताकि लगभग 7,000 कारखाना कर्मी एवं 10,000 मालदा मंडल के ओपन लाइन के कर्मचारी एवं उनके परिवार को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो सके, भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस तथा भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस की ट्रीप बढ़ाने और रेल कर्मियों के जर्जर क्वार्टर को दुरूस्त करने की मांग की. ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ओपन लाइन ब्रांच जमालपुर ने डीजल शेड जमालपुर को 200 विद्युत इंजन के रखरखाव का कार्य भार देते हुये इसे विद्युत लोको शेड बनाने, टीए कैंप की जमीन तक लोको शेड का विस्तार करने, जमालपुर के निर्माण अधीन कोचिंग डिपो को मध्य कोचिंग डिपो में बदलने, वर्तमान में कोच होल्डिंग 35 होने पर नए पिट लाइन का कार्य यथाशीघ्र आरंभ करने, जमालपुर में मंडल रेल प्रबंधक का कार्यालय खोले जाने, जिमखाना को इसका मुख्यालय बनाने आदि की मांग की गयी. मौके पर सचिव शिवदयाल मंडल, सत्यजीत कुमार, केडी यादव, राजेश कुमार, रंजन कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, रजनीकांत सिंह, रविंद्र शंकर मेहता आदि मौजूद थे.

अन्य संगठनों ने भी सौंपा ज्ञापन

मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स शाखा जमालपुर के अध्यक्ष वासुदेव पुरी और सचिव गिरधर कुमार शंघई द्वारा रेल मंत्री को दिए गए आवेदन दिया गया. जिसमें कहा गया कि एशिया का प्रथम जमालपुर रेल कारखाना का समुचित विकास करते हुए विभिन्न प्रकार के सवारी रेल डब्बे एवं विद्युत रेल इंजन का निर्माण का कार्यभार देने, भागलपुर-जमालपुर रेलखंड के जमालपुर स्थित वाई लेग पर न्यू जमालपुर रेलवे स्टेशन का निर्माण तथा जमालपुर में पूर्व से स्थापित भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान में रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना करने की मांग की गयी. वहीं ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कारखाना शाखा के केंद्रीय संगठन मंत्री अनिल प्रसाद यादव के नेतृत्व में रेल मंत्री को 6 सूत्री ज्ञापन सौंपा. जिसमें पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने, रेल इंजन कारखाना में विद्युत इंजन के रखरखाव के लिए मूलभूत संरचना तैयार करने, डेमो के बदले एमु और मेमू ट्रेन का परिचालन आरंभ करने, पूर्व में रेल मंत्रालय ने मेमू और एमु का रखरखाव का कार्यभार जमालपुर को देने, जमालपुर कारखाना में कर्मचारियों की संख्या बढाकर कम से कम 10,000 करने, हावड़ा से भागलपुर तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस तथा पुणे से दानापुर तक चलने वाली पुणे-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को जमालपुर तक बढ़ाने, तेजस राजधानी एक्सप्रेस एवं भागलपुर-बेंगलुरु अंग एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में प्रत्येक दिन सुनिश्चित करने की मांग की गयी.

विधायक ने सौंपा रेलमंत्री को ज्ञापन

स्थानीय विधायक अजय कुमार सिंह ने भी 11 सूत्री ज्ञापन सौंपा. जिसमें जमालपुर कारखाना को निर्माण कारखाना घोषित करने, बिहार के सभी रेल कारखाना में उपयोगी सामान को बिहार के व्यवसाईयों से ही खरीदने, नगर परिषद जमालपुर को रेल कारखाना द्वारा सर्विस टैक्स नई दर पर दिलाने, जुबली बेल चौक से कारखाना गेट संख्या 6 तक की सड़क का चौड़ीकरण एवं मरम्मत करने, रेलवे स्टेशन की कनेक्टिविटी ईस्ट कॉलोनी से करने, वाई लेग पर न्यू जमालपुर स्टेशन का निर्माण करने, 73425 जमालपुर किऊल का परिचालन समय पर करने, पटना-दुमका एक्सप्रेस एवं भागलपुर-सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ठहराव धरहरा में देने तथा पटना-दुमका एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल एवं मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस का ठहराव बरियारपुर स्टेशन पर देने आदि की मांग की गयी. इसके अतिरिक्त लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला अध्यक्ष प्रमोद पासवान ने पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा. जिसमें बरौनी न्यू बरौनी की तर्ज पर जमालपुर स्टेशन के वाई लेग पर न्यू जमालपुर स्टेशन का विस्तारीकरण करने, जमालपुर कारखाना को रेलवे कोच निर्माण का कार्य भार देने और कारखाना के बंद पड़े शॉप को पुन: चालू करने की मांग की गयी. भाजपा नगर पश्चिमी अध्यक्ष शंकर कुमार सिंह ने जमालपुर कारखाना को इलेक्ट्रिक इंजन के रखरखाव, वंदे भारत ट्रेन का रखरखाव एवं जमालपुर कारखाना को निर्माण कारखाना घोषित करने की मांग की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel