26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुल निर्माण की मांग को ले विधायक ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

मुंगेर विधानसभा के गंगा पार गोगरी जमालपुर जीएन बांध से झौआबहियार-हरिणमार-अठसैहिया पथ में बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए पुल निर्माण को लेकर विधायक प्रणव कुमार लगातार प्रयासरत है.

खगड़िया पथ प्रमंडल की तीन सदस्यीय टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट में पुल निर्माण को बताया है आवश्यक

मुंगेर. मुंगेर विधानसभा के गंगा पार गोगरी जमालपुर जीएन बांध से झौआबहियार-हरिणमार-अठसैहिया पथ में बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए पुल निर्माण को लेकर विधायक प्रणव कुमार लगातार प्रयासरत है. उन्होंने पटना में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात की और खगड़िया पथ प्रमंडल टीम की जांच रिपोर्ट को सौंपते हुए पुल निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति देने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस पुल निर्माण से झौआ बहियार और हरिणमार के लोगों का सुगम यातायात संभव हो पायेंगा.

विधायक ने उप मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र में कहा है कि पथ निर्माझा विभाग खगड़िया प्रमंडल, भागलपुर प्रमंडल एवं बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अभियंताओं की तीन सछसयीय टीम ने 31 मई को संयुक्त स्थल निरीक्षण किया था, जिसमें हरिणमार और अठसैहिया पर पुल बनाना आवश्यक कहा है. निरीक्षण प्रतिवेदन में दोनों पुल नहीं बनने की स्थिति में पथ पर पूर्णरूपेण यातयात बाधित हो जायेगा, जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी एवं विधि व्यवस्था संधारण में समस्या उत्पन्न हो सकती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हरिणमार पर पूर्व निर्मित कलभर्ट बाढ़ में ध्वस्त होने के कारण यातायात का परिचालन डायवर्सन द्वारा कराया जा रहा है. जिसकी बाढ़ के समय बाधित होने की पूर्ण संभावना है. विधायक ने कहा कि संयुक्त प्रतिवेदन में हरिणमार व अठसैहिया पर पुल का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर करने की बात कहीं गयी है, क्योंकि यह पथ गोगरी जमालपुर से झौआ बहियार-हरिणमार पथ कई पंचायतों का एकल पथ है. उन्होंने पुल निर्माण की आवश्यकता को देखते हुए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने की मांग डिप्टी सीएम से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel