जमालपुर. कॉलिंस इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को ग्रीन डे समारोह का तीसरा दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्राचार्य राकेश कुमार सिंह, एडमिनिस्ट्रेटर सूरज जायसवाल व एकेडमी इंचार्ज प्रणव कुमार ने किया. मुख्य अतिथि पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे एवं विशिष्ट अतिथि डॉ ममता थी. मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों को कम उम्र से ही पर्यावरण के प्रति जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वह एक हरित और स्वस्थ भविष्य के निर्माण में अपना योगदान दे सके. उन्होंने सुपर मॉम को समाज का आधार बताया. इसके बाद यूकेजी ए के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. जिसमें रिद्धिमा, संवि, पल्लवी, सूर्यांश, शिवराज, तन्वी, रौनक और हर्ष ने हिस्सा लिया. बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित लघु नाटक पेड़ और लकड़हारा का मंचन किया. प्राचार्य ने विद्यालय में चल रही नई शिक्षा प्रणाली से अभिभावकों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि भविष्य की जरूरत को ध्यान में रखते हुए बच्चों में सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. स्किल डेवलपमेंट के लिए विद्यालय में बच्चों को अंग्रेजी समझने और बोलने के लिए एक विशेष प्रकार की इंग्लिश लैब की व्यवस्था की गयी है. बाद में विद्यालय में पौधरोपण भी किया. इस बीच सुपर मॉम के लिए म्यूजिकल चेयर गेम कराया गया. इसके विजेता और उपविजेता को प्रधानाचार्य ने मोमेंटो देखकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है