मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के विभिन्न अंगीभूत महाविद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को पिछले 8 माह से मानदेय नहीं मिला है. इसे लेकर अतिथि शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को संघ अध्यक्ष डॉ यादवेंदु रणधीर के नेतृत्व में कुलसचिव डॉ घनश्याम राय से मुलाकात की. साथ ही उन्हें अपने बकाये मानदेय की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. संघ अध्यक्ष ने बताया कि कुलसचिव को अतिथि शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया गया. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के 17 अंगीभूत कॉलेजों में लगभग 100 अतिथि शिक्षक शैक्षणिक कार्य कर रहे हैं, लेकिन पिछले 8 माह से अतिथि शिक्षकों को मानदेय नहीं मिला है. जबकि अतिथि शिक्षक 8 माह से लगातार शिक्षण कार्य कर रहे हैं. मानदेय नहीं मिलने के कारण अब अतिथि शिक्षकों को आर्थिक तंगी व मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कुलसचिव से आग्रह किया कि लंबित मानदेय का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित किया जाए, ताकि शिक्षक सम्मानपूर्वक जीवनयापन कर सकें. इसे लेकर कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मानदेय भुगतान की प्रक्रिया शीघ्र आरंभ की जायेगी. मौके पर अतिथि शिक्षक डॉ मंजेश कुमार, डॉ विश्वनाथ, डॉ अमर, डॉ प्रभात कुमार, डॉ प्रीति कुमारी, डॉ रजनी कुमारी, डॉ सरिता श्रीवास्तव, डॉ रिंकू राय, डॉ मनोज कुमार निराला, डॉ रवि रंजन, डॉ गौरव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है