22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइटीआइ कॉलेज में पढ़ाई नहीं होने के विरोध में श्रम संसाधन मंत्री का फूंका पुतला

सरकारी आइटीआइ काॅलेज में अबतक पढ़ाई शुरू नहीं होने पर छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने रविवार को कॉलेज के मुख्य द्वार पर श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह का पुतला दहन किया.

सरकारी आइटीआइ कॉलेज का वर्ष 2016 से चल रहा निर्माण कार्य

हवेली खड़गपुर. प्रखंड के रमनकाबाद पश्चिम पंचायत के जटातरी स्थित सरकारी आइटीआइ काॅलेज में अबतक पढ़ाई शुरू नहीं होने पर छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने रविवार को कॉलेज के मुख्य द्वार पर श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह का पुतला दहन किया. जिसका नेतृत्व छात्र राजद के प्रदेश महासचिव ईशु यादव ने किया. राजद कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण और युवाओं ने आइटीआइ कॉलेज में अबतक पढ़ाई शुरू नहीं किए जाने को लेकर आक्रोश जताया और श्रम संसाधन विभाग मंत्री पर भड़ास निकाला. ईशु यादव ने कहा कि एक दशक बीतने को है. लेकिन खड़गपुर प्रखंड के जटातरी स्थित आईटीआई कॉलेज का निर्माण पूरा नहीं हो सका है. कई बार प्राक्कलन राशि भी बढ़ायी गयी. लेकिन निर्माण तय समय सीमा में पूरा नहीं किया जा सका. जबकि निर्माण कार्य वर्ष 2016 से ही चल रहा है. जिससे यहां के छात्रों को 15 किलोमीटर की दूरी तय कर तारापुर के आईटीआई कॉलेज जाकर पढ़ाई करनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात यह है कि खड़गपुर अनुमंडल में दो विधायक व दो सांसद चुनते है. साथ ही इस विधानसभा से उपमुख्यमंत्री भी हैं. बावजूद कॉलेज में पढ़ाई प्रारंभ कराने की दिशा में कोई पहल नहीं की गयी. चेतावनी दी कि यदि कॉलेज में शीघ्र पढ़ाई शुरू नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जायेगा. मौके पर अनिल कुमार सोरेन, रामजी बास्की, कल्लू हांसदा, सागर प्रताप सिंह, राजू कुमार, विभाष कुमार, राहुल कुमार, गोपी, बदल, अमरजीत सौरभ, रोहन सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel