प्रतिनिधि, मुंगेर
हवाई अड्डा मैदान में मॉर्निंग वॉक के दौरान राजद नेता पंकज यादव को गोली मार कर घायल करने के मामले का मुख्य आरोपित मिठ्ठू यादव को कासिम बाजार थाना पुलिस ने आठ माह बाद रविवार की रात उसके घर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूदन ने बताया कि तीन अक्तूबर 2024 की सुबह कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नवटोलिया निवासी पंकज यादव को हवाई अड्डा मैदान में मॉर्निंग वॉक के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया था. जिसे लेकर घायल के बयान पर नवटोलिया के ही मिठ्ठू यादव व नमन कुमार को नामजद किया था. मिठ्ठू यादव अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मिठठू घर आया है, तो कासिम बाजार थाना पुलिस एवं एसटीएफ पटना की तकनीकी टीम के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया. नवटोलिया में आरोपित के घर पर छापेमारी की गयी, पुलिस देखकर मिठ्ठु यादव भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एक देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस बरामद किया है. बता दें कि नामजद आरोपित नमन ने पुलिस दबिश के कारण 25 अक्तूबर 2024 को आत्मसर्मपण कर दिया था. लाइनर की भूमिका में रहने के कारण अप्राथमिकी अभियुक्त सिट्टू कुमार को भी पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.गोली मारने के कारणों नहीं चला पता
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य आरोपित मिठ्ठू ने पूछताछ में सिर्फ इतना ही कहा कि नशे की हालत में उसने पंकज यादव को गोली मारी थी. विदित हो कि इस घटना में कुल तीन लोग शामिल थे. तीनों जेल में बंद है. पुलिस अब तक गोलीकांड का राज आरोपितों से नहीं खुलवा सकी है, कि आखिर किस कारण पंकज यादव को उनलोगों ने गोली मारी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है