24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक ने पंचायत सरकार भवन निर्माण का किया शिलान्यास

तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता सूची में है.

हवेली खड़गपुर. तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता सूची में है. जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत के नागरिकों को समुचित सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है. जहां एक छत के नीचे पंचायत के लोगों को सभी सरकारी सुविधाएं मिलेगी. वे रविवार को प्रखंड के मुरादे पंचायत में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास करते हुए कही. विधायक ने कहा कि पंचायत सरकार भवन में पंचायत स्तर के सभी सरकारी कर्मचारी बैठेंगे और पंचायतवासियों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार भवन बनने से ग्रामीणों को प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में रसीद कटाने, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने, आरटीपीएस संबंधित कार्य, वृद्धा पेंशन, एलपीसी बनवाने सहित अन्य कार्यों के लिए प्रखंड कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा. यहां आधार निबंधन जैसी सेवाएं भी उपलब्ध होगी. ग्रामीण स्तर पर होने वाले वादों का निपटारा भी ग्राम कचहरी के माध्यम से इसी भवन में किया जायेगा. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में क्षेत्र में विकास का इतिहास लिखा जा रहा है. इससे पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता रमनकाबाद पूर्वी पंचायत के मुखिया द्वारिका प्रसाद सिंह ने की. जबकि संचालन विभाष सिंह ने किया. मौके पर एसडीओ राजीव रौशन, सीओ उमेश शर्मा, बीडीओ प्रियंका कुमारी, बीपीआरओ मनोज कुमार, मुखिया सरस्वती देवी, विधायक प्रतिनिधि नरेश प्रसाद सिंह, जमीन दाता चंदन सिंह, बचनदेव प्रसाद सिंह, रेखा सिंह चौहान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel