25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य मंत्री आगमन के पूर्व मॉडल अस्पताल पहुंचे विधायक, लिया जायजा

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बुधवार को मुंगेर आयेंगे. जहां वे मॉडल अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. साथ ही जिले में 11 एचडब्लूसी के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे.

आज शाम 6.30 बजे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय आयेंगे मुंगेर

मुंगेर. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बुधवार को मुंगेर आयेंगे. जहां वे मॉडल अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. साथ ही जिले में 11 एचडब्लूसी के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री के आगमन पूर्व मंगलवार को मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने सदर अस्पताल स्थित मॉडल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य मंत्री आगमन के पूर्व मॉडल अस्पताल की व्यवस्था दुरूस्त करने की बात कही.

विधायक प्रणव कुमार सदर अस्पताल में 32.5 करोड़ की लागत से बने मॉडल अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने मॉडल अस्पताल के तीनों तलों का निरीक्षण किया. साथ ही ओपीडी तथा स्वास्थ्य मंत्री के आगमन को लेकर आयोजित कार्यक्रम स्थल का भी जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ प्रभारी सीएस डा. ध्रुव कुमार, डीपीएम मो. फैजान आलम अशरफी, अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ हसनैन, डॉ. फैजुद्दीन मौजूद थे. विधायक ने निरीक्षण के दौरान मॉडल अस्पताल के प्रत्येक तल पर बने वार्ड की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा मॉडल अस्पताल का उद्घाटन कर दिया गया है. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री आगमन के पूर्व इसे आरंभ किया जाये. इस दौरान उन्होंने मॉडल अस्पताल के तीसरे तल पर सीलन होने की शिकायत की. जिसे जल्द से जल्द ठीक कराने का भी निर्देश दिया. इस दौरान बताया गया कि मॉडल अस्पताल में जल्द ही पुरुष मेडिकल, सर्जिकल, महिला वार्ड को शिफ्ट कर दिया जायेगा. इसे लेकर विधायक ने कहा कि आईसीयू वार्ड को भी जल्द से जल्द मॉडल अस्पताल में शिफ्ट किया जाये, ताकि मरीजों को परेशानी न हो. साथ ही मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel