असरगंज.
असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ गांव में रविवार को एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के विरोध करने पर मारपीट व गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई. इस मामले में मनोज यादव की पत्नी रूबी देवी ने असरगंज थाना में आवेदन देकर गांव के चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसने बताई कि मेरे पति बाहर रहकर मजदूरी करते हैं. रविवार को मेरी बेटी मासूमगंज से ट्यूशन पढ़कर घर आ रही थी. तभी रास्ते में गांव के शंभु यादव के पुत्र प्रशांत कुमार उसके छेड़छाड़ करने लगा. जब मेरी बेटी घर पहुंची तो शंभू यादव पत्नी सिंधु देवी, पुत्र प्रशांत कुमार, पुत्री संध्या कुमारी सहित अन्य मेरे घर पर आये और मेरी बेटी की बेरहमी से पिटाई करने लगे. जब मैं बचाने आयी तो मेरे साथ भी मारपीट किया. जिससे मेरा बांया हाथ टूट गया और मेरी बेटी का चेहरा एवं हाथ में गंभीर चोटें आयी. मारपीट के बाद गश्ती कर रहे एएसआई अमित कुमार सजुआ गांव पहुंचे और हमदोनों मां-बेटी को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. जहां से भागलपुर रेफर कर दिया गया. रूबी देवी ने बताया कि ये सभी लोग आपराधिक प्रवृति के हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है