मुंगेर. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को सूबे के 18 जिलों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक की. इस दौरान प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में बने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से सिविल सर्जन डाॅ विनोद कुमार सिन्हा, डीपीएम मो फैजान आलम अशरफी के साथ जिले के सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जुड़े थे. समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. सिविल सर्जन ने बताया कि समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों, सदर अस्पताल आदि पर मरीजों को मिल रही चिकित्सीय सुविधा, दवा के संधारण, जांच, सफाई व्यवस्था आदि की समीक्षा की. इसमें स्वास्थ्य मंत्री ने कई निर्देश दिये. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस प्रकार की समीक्षा बैठक अब लगातार उनके द्वारा की जायेगी. इसमें स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की जायेगी. सिविल सर्जन ने बताया कि इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने सदर अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निर्धारित दवा उपलब्ध रखने के निर्देश दिये. साथ ही निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर मिल रही व्यवस्था का संबंधित जिले के स्वास्थ्य अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग करते रहें, ताकि मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की निगरानी हो सके. इसके अतिरिक्त सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने तथा निर्धारित पैथोलॉजी व अन्य जांच का संचालन सुचारू रूप से रखने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है