मुंगेर
. मुंगेर के तापमान में रविवार को 3 डिग्री तक कमी आ गयी है. लेकिन उमस के कारण अब भी लोगोंं को गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है. रविवार को मुंगेर के तापमान 37 डिग्री सेल्सियस होने के बावजूद लोगों को पूरे दिन 42 डिग्री सेल्सियस वाली गर्मी का एहसास होता रहा. मौसम विभाग की मानें तो सोमवार 16 जून से बिहार में मानसून दस्तक दे रहा है. जिससे बारिश के बीच लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को 1 से 2 एमएम तक बारिश हो सकती है. जबकि इस बीच मौसम का अधिकतम तापमान भी 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जबकि न्यूनतम तापमान एक डिग्री कम होकर 27 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. वहीं मंगलवार से अधिकतम तापमान में भी 2 डिग्री तक गिरावट आयेगी. जबकि न्यूनतम तापमान में भी एक डिग्री तक कमी होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है