मुंगेर.
मां काली प्रतिमा की स्थापना को लेकर हेमजापुर में चल रहे तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठता कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हो गया. इस कार्यक्रम में हेमजापुर तथा आसपास के गांव के बड़ी संख्या में श्रद्धालु तथा भक्तजनों की भीड़ उमड़ती रही.
कार्यक्रम की समाप्ति के दिन सोमवार को मां काली की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में काशी से आये आचार्य अभिषेक तिवारी के देख-देख में उनके सहयोगी अंकेश चौबे, शशि रंजन तिवारी, तथा अरुण पांडे ने प्रांत प्रतिष्ठा का कार्य वैदिक मित्रों के साथ संपन्न किया गया. प्रथम दिन कलश शोभा यात्रा में भाग लिए 251 कन्याओं तथा श्रद्धालु एवं ग्रामीण भक्तजनों के बीच प्रसाद के रूप में वितरण किया गया. हेमजापुर मां काली निर्माण समिति के अध्यक्ष राजेश प्रभात ने बताया कि मां काली के प्राण प्रतिष्ठा में तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन कलश शोभा, दूसरे दिन माता काली का अधिवास कार्यक्रम तथा तीसरे दिन मां काली के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में दिगंबर शर्मा, मनोज कुमार, प्रभास कुमार, दरोगा चौधरी, हिमांशु कुमार सहित अन्य का योगदान सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी