कॉलेज निरीक्षक के नेतृत्व में दो कॉलेजों का किया गया निरीक्षण
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय को अपने सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ करने के बाद एमयू से संबद्धता के लिये आवेदन करने वाले कॉलेजों के जांच की याद आयी है. जिसके तहत कॉलेज निरीक्षक के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने संबद्धता के लिये आवेदन करने वाले कॉलेजों की जांच आरंभ तो कर दी है, लेकिन 2025 से आरंभ होने वाले सत्र में नामांकन को लेकर इन कॉलेजों की आस भी अधूरी रह जायेगी.कुलपति प्रो संजय कुमार के निर्देश पर जहां तीन सदस्यीय समिति ने कालेज निरीक्षक प्रो कलाल बाखला के नेतृत्व में खगड़िया जिले के महेशखूंट स्थित शारदा गिरधारी कॉलेज का निरीक्षण किया था. वहीं शुक्रवार को भी कालेज निरीक्षक के नेतृत्व वाली टीम ने लखीसराय जिले में स्थित महात्मा गांधी बीएड कॉलेज समीप संचालित सुनैना इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी का निरीक्षण किया. इस तीन सदस्यीय टीम में कॉलेज निरीक्षक के अलावा एमयू के डिप्टी रजिस्ट्रार डाॅ अंशु कुमार राय तथा केएसएस कॉलेज के गणित के शिक्षक विपिन कुमारी शामिल है. इस क्रम में टीम ने कॉलेज में उपलब्ध संसाधन, उपस्कर, प्रयोगशाला, आवश्यक भू-खंड, आधारभूत संसाधन आदि का सत्यापन किया. डिप्टी रजिस्ट्रार ने बताया कि शुक्रवार को सुनैना इंस्टीच्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी का निरीक्षण किया गया. इस संस्थान ने बीबीए तथा बीसीए में संबंधन प्राप्त करने के लिए आवेदन किया था. जिसे लेकर यहां उपलब्ध आवश्यक संसाधन का निरीक्षण तथा सत्यापन किया गया. टीम अपना रिपोर्ट तैयार कर कुलपति को सौंपेगी.
नामांकन आरंभ होने के बाद आयी कॉलेज सत्यापन की याद
एमयू ने अपने सीबीसीएस के सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर 23 मई से ही आवेदन की प्रक्रिया आरंभ कर दी है. जिसके साथ बीसीए व बीबीए सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर भी आवेदन लिया जा रहा है. अब ऐसे में एमयू को संबद्धता के लिये आवेदन करने वाले कॉलेजों के भौतिक सत्यापन की याद आयी है. हद तो यह है कि एमयू से संबद्धता के लिये इन कॉलेजों ने मार्च माह में ही आवेदन के साथ आवेदन शुल्क तक जमा कर दिया था. अब ऐसे में संबद्धता के लिये आवेदन करने वाले इन कॉलेजों को अपने यहां नामांकन लेने की आस अधूरी ही रह जायेगी, क्योंकि शिक्षा विभाग ने संबद्धता के लिये आवेदन करने वाले कॉलेजों को संबद्धता देने की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी है.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है