जमालपुर. 7 जुलाई को मुहर्रम का त्योहार मनाया जाएगा तथा 8 जुलाई की सुबह इसका पहलाम होगा. इस बात का निर्णय शुक्रवार को श्री मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में केंद्रीय प्रतिमा विसर्जन समिति की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता राज गुप्ता उर्फ सिंटू ने की. मुख्य अतिथि आदर्श थाना जमालपुर के थानाध्यक्ष राजेश कुमार थे. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम का त्योहार मनाया जाएगा. मुहर्रम पर्व को लेकर जो भी कठिनाई और समस्या उत्पन्न होती है, उन सभी समस्याओं के बारे में थानाध्यक्ष को अवगत कराया गया. उन्होंने कहा कि पर्व को आपसी सद्भाव के साथ मनायें. किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न दें, पर्व के दौरान कहीं कोई सूचना मिलती है तो इसकी जानकारी पुलिस को दें. बैठक में बिजली की व्यवस्था और रूट चार्ट पर चर्चा की गयी. साथ ही यह तय किया गया कि बिजली की आपूर्ति बनाए रखने के लिए विभाग से अपील की जाएगी. वहीं रूट चार्ट के अनुसार विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. बैठक में बजरंगी भाईजान, कमल किशोर उर्फ पंकज पासवान, साइन शंकर, बलविंदर सिंह अहलूवालिया, भावेश चौधरी, मो. हारुन, मो. मेहताब, मो. राजू के अतिरिक्त गिरधर शंघाई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है