23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

9 जुलाई को होगी मुंगेर क्रिकेट लीग, 8 टीमों का हुआ ऑक्शन

9 जुलाई को विद्यार्थी परिषद द्वारा पोलो मैदान में मुंगेर क्रिकेट लीग का आयोजन किया जायेगा.

मुंगेर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस 9 जुलाई को मनाया जायेगा. इसे यादगार बनाने के लिए 9 जुलाई को विद्यार्थी परिषद द्वारा पोलो मैदान में मुंगेर क्रिकेट लीग का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर, पुरानीगंज में विद्यार्थी परिषद द्वारा 8 टीमों का ऑक्शन किया गया, जो इस लीग में खेलेगी. विभाग संगठन मंत्री पशुपतिनाथ उपमन्यु ने कहा कि 9 जुलाई विद्यार्थी परिषद, जो देश की सबसे बड़ा छात्र संगठन है. वह अपने 76वां स्थापना दिवस मनायेगा. जिसे राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मना रही है. इसे यादगार बनाने के लिए परिषद मुंगेर क्रिकेट लीग 2025 का आयोजन करेगी. एमसीएल का उद्घाटन पोलो खेल मैदान में 9 जुलाई को दोपहर 1 बजे होगा, जिसमें जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद, अभाविप के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं नगर के गणमान्य नागरिक शामिल होंगे. पूर्व जिला सह संयोजक नचिकेता यादव ने बताया कि इस लीग में मुंगेर जिले के विभिन्न कॉलेजों एवं शैक्षणिक संस्थानों से कुल 8 टीमें भाग लेंगी. टूर्नामेंट लीग मैच पद्धति पर आधारित होगा और विजेता टीम को राष्ट्रीय विद्यार्थी कप 2025 से सम्मानित किया जाएगा. सोमवार को जिन 8 टीमों का ऑक्शन किया गया, उसमें साईं बाबा फैंस क्लब, बत्रा स्कोचर्स, यूथ सुपर स्ट्राइकर्स, यंगस्टर्स फौजी साहब, हरि बजाज, लायंस ऑफ जिम्मी स्पोर्ट्स, टीम फ्लैश, मुंगेर यंग्स्टर शामिल हैं. मौके पर कार्यक्रम प्रमुख प्रिंस कुमार, अनुराग कुमार, अंकित कुमार, अभिषेक कुमार, अनीश कुमार, धीरज कुमार, सागर कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel