23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आज

सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 व सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-3 के परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर 9 जनवरी से दोबारा खोला गया पोर्टल

मुंगेर. एमयू ने अपने सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 तथा सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-3 के परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर गुरुवार 9 जनवरी से दोबारा पोर्टल खोला गया है. इसमें विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 10 जनवरी तक का समय दिया गया है. इसकी अंतिम तिथि शुक्रवार को समाप्त हो जायेगी. परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार ने बताया कि उक्त दोनों सत्र के वैसे विद्यार्थी, जो पूर्व में परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गये थे. वैसे विद्यार्थी 10 जनवरी तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. फॉर्म भरने के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित पीजी विभाग या पीजी सेंटर में दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य होगा.

14 तक एलएलबी में लें नामांकन

मुंगेर. एमयू अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-3 तथा सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-5 में 3 जनवरी से नामांकन ले रहा है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्ल्यू प्रो भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि उक्त सत्र के विद्यार्थी 3 से 14 जनवरी के बीच नामांकन ले सकते हैं. नामांकन के पूर्व उक्त सत्र के विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य होगा. इधर उक्त सत्र के सेमेस्टर-3 में जहां अबतक 181 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. वहीं सेमेस्टर-5 में कुल 180 विद्यार्थियों ने अबतक नामांकन लिया है.

13 से एलएलबी सेमेस्टर-1 में कराएं रजिस्ट्रेशन

मुंगेर. एमयू अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकित विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 13 जनवरी से आरंभ करेगा. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्ल्यू प्रो भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि उक्त सत्र के विद्यार्थियों को 3 से 20 जनवरी तक बिना विलंब शुल्क रजिस्ट्रेशन कराने का समय दिया गया है. 21 से 23 जनवरी के बीच 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन होगा. उन्होंने बताया कि बिना विलंब शुल्क रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थियों को 200 रुपये का शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा. जबकि विलंब शुल्क के साथ 300 रुपये ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा. वहीं रजिस्ट्रेशन के पूर्व विद्यार्थियों को संबंधित कॉलेज में दस्तावेज का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य होगा.

स्क्रूटनी को लेकर कल तक करें आवेदन

मुंगेर.एमयू ने सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 का रिजल्ट जारी कर दिया है. वहीं उक्त सत्र के वैसे विद्यार्थी, जो अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं. वैसे विद्यार्थियों से चार जनवरी से ही स्क्रूटनी को लेकर आवेदन लिया जा रहा है. परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार ने बताया कि उक्त सत्र के वैसे विद्यार्थी, जो अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं. वैसे विद्यार्थी 11 जनवरी तक स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. विद्यार्थी अधिकतम तीन पेपर के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं प्रति पेपर विद्यार्थियों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. स्क्रूटनी के आवेदन को अपने कॉलेज से अग्रसारित करा पोर्टल पर अपलोड करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel