जिले के 14 टीबी मुक्त पंचायतों के मुखिया होंगे सम्मानित
मुंगेर : टीबी मुक्त पंचायत अभियान के तहत मुंगेर जिले के चार प्रखंडों के 14 पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है. जिसमें जमालपुर, धरहरा, बरियारपुर और हवेली खड़गपुर प्रखंड शामिल हैं. वहीं सरकार के निर्देश पर इन पंचायतों के मुखिया को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा. जिसमें उन्हें प्रमाण पत्र और महात्मा गांधी की मूर्ति दी जाएगी. सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि सम्मान समारोह 29 मई को पूर्वाह्न 11 बजे से सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड सभागार में आयोजित किया जायेगा. इस सम्मान समारोह का उदेश्य है कि जनप्रतिनिधि भी अपने क्षेत्र के पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने के लिए प्रेरित हों. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. ध्रुव कुुमार शाह ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारी की जा रही है. समारोह में सभी बीपीआरओ, पंचायत मुखिया, बीसीएम, बीएचएम, एसटीएस और एसटीएलएस को शामिल होने का निर्देश दिया गया है.———————————————————
3.51 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
मुंगेर : मुफस्सिल थाना पुलिस ने रविवार की देर शाम कटरिया गांव में छापेमारी कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर उसके घर से 3.51 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली कि कटरिया गांव निवासी सुनील ठाकुर अपने घर से शराब का कारोबार संचालित कर रहा है. पुलिस ने छापेमारी कर उसके घर से विभिन्न ब्रांड के 23 पीस कुल 3.51 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. जबकि तस्कर सुनील ठाकुर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है