28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज से रेल क्षेत्र में यूनियन को मान्यता दिलाने काे लेकर मतदान

रेल इंजन कारखाना के 12 में से सात मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित

जमालपुर. रेलवे के यूनियन को मान्यता मिलने संबंधी चुनाव के सिलसिले में बुधवार और गुरुवार को रेल इंजन कारखाना जमालपुर में मतदान कराया जाएगा. इसकी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस सिलसिले में रेलवे सुरक्षा बल कारखाना पोस्ट और स्टेशन पोस्ट के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से मंगलवार को कारखाना परिसर में फ्लैग मार्च किया गया. इसका नेतृत्व इंस्पेक्टर हरिशंकर कुमार ने किया.

रेल इंजन कारखाना के सात मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित

अधिकृत जानकारी में बताया गया है कि रेल इंजन कारखाना जमालपुर परिसर में कुल 12 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिन स्थानों पर मतदान केंद्र हैं उनमें एमटीएस शॉप ऑफिस, सीआरएस शॉप ऑफिस, डिप्टी सीईई ऑफिस (हिंदी लाइब्रेरी), वीएलसी शॉप ऑफिस, टाइम ऑफिस गेट नंबर 6, आईआर शॉप ऑफिस, डीपीएस ऑफिस, डब्ल्यूआरएस वन शॉप ऑफिस, राजभाषा हिंदी लाइब्रेरी, एटीई ऑफिस न्यू बिल्डिंग, सीडब्ल्यूएम कॉन्फ्रेंस हॉल और टीके-01 ऑफिस शामिल हैं. रेलवे सुरक्षा बल कारखाना पोस्ट के इंस्पेक्टर हरिशंकर कुमार ने बताया कि इनमें मतदान केंद्र संख्या एक एमटीएस शॉप ऑफिस, मतदान केंद्र संख्या 2 सीआरएस शॉप ऑफिस, मतदान केंद्र संख्या चार बीएलसी शॉप ऑफिस, मतदान केंद्र संख्या 5 टीके 06 ऑफिस गेट संख्या, मतदान केंद्र संख्या 8 डब्ल्यूआरएस 1 शॉप ऑफिस, मतदान केंद्र संख्या 9 हिंदी लाइब्रेरी और मतदान केंद्र संख्या 12 टीके 01 ऑफिस को संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किया गया है. मौके पर आरपीएफ के अधिकारी समीर कुमार, अरविंद पांडेय, शंकर कुमार, जेआर मीणा, एम मजूमदार, रविंद्र कुमार, आदित्य कुमार मौजूद थे.

मान्यता प्राप्त करने की दौड़ में हैं पांच रेल मजदूर यूनियन

इस बार यूनियन की मान्यता की दौड़ में पांच यूनियन शामिल हैं. इसमें पूर्व रेलवे कर्मचारी यूनियन, पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस, पूर्व रेलवे मेंस यूनियन, पूर्व रेलवे तृणमूल मेंस कांग्रेस और पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ शामिल हैं. बताया गया है कि इस बार जिस यूनियन को 35% से कम वोट मिलेंगे. उन्हें मान्यता नहीं मिलेगी. अबतक पूर्व रेलवे मेंस यूनियन और पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस को मान्यता मिली हुई है. उल्लेखनीय है कि बुधवार और गुरुवार को रेल इंजन कारखाना जमालपुर और डीजल शेड जमालपुर में मतदान होगा. जबकि ओपन लाइन के रेलकर्मी जिसमें ड्राइवर गार्ड और पोर्टर शामिल है. वे लोग 6 दिसंबर को अपना मतदान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel