22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाई अलर्ट पर मुंगेर पुलिस, सोशल मीडिया सेल एक्टिव : एसपी

मुख्यालय के गाईड लाइन पर मुंगेर पुलिस की भी सक्रियता सड़कों पर दिखने लगी है.

भ्रामक व आपत्तीजनक पोस्ट पर रखी जा रही नजर

मुंगेर

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए राज्य सरकार ने जहां पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है. कानून व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है. मुख्यालय के गाईड लाइन पर मुंगेर पुलिस की भी सक्रियता सड़कों पर दिखने लगी है. वरीय अधिकारी भी सड़क पर उतर कर जांच-पड़ताल कर रहे हैं.

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने कहा कि मुंगेर पुलिस हाई अलर्ट पर काम कर रही है. सड़कों पर पुलिस की उपस्थिति और सक्रियता बढ़ा दिया गया है. होटल, लॉज सहित अन्य जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. विजीट एरिया, वाइटर इंस्टोलेशन (वीआईपी एवं मत्वपूर्ण एरिया) रेलवे स्टेशन, आईटीसी कैंपस और जो भी ऐसी जगह है वहां का वरीय पुलिस अधिकारी जायजा ले रहे हैं कि वहां और सुरक्षा के क्या-क्या इंतजाम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मुंगेर पुलिस का सोशल मीडिया सेल भी 24 घंटे सक्रिय है. जो भ्रामण न्यूज, आपत्तिजनक व अफवाह वाले पोस्ट पर नजर रखे हुए है. उन्होंने जनता से अपील किया कि भ्रामक न्यूज व अफवाह वाले पोस्ट पर ध्यान न दें और इसे नहीं फैलायें. इसकी सत्यता की जानकारी पुलिस से प्राप्त करें. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि वर्तमान परिस्थिति में मुंगेर पुलिस पुरी तरह से मजबूती के साथ काम कर रही है और हर परिस्थिति से निपटने को तैयार है.

देर रात तक सड़कों पर घूम-घूम कर एसपी ने किया जांच

मुंगेर : पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद गुरूवार की रात शहरी थाना क्षेत्रों में घूम-घूम कर वाहन चेकिंग अभियान को अंजाम दिया. इस दौरान जहां दो पहिया व चार पहिया वाहनों की डिक्की खुलवा कर गहन तलाशी ली गयी, वहीं देर रात बेवजह घूमने वालों को हिदायत भी दिया. एसपी ने बताया कि थानों की पुलिस द्वारा होटलों में भी सर्च अभियान चलाया गया. अवैध आग्नेयास्त्र और मादक पदार्थ के विरूद्ध भी छापेमारी की गयी. एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर यह अभियान चलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel