– 24 से 26 अप्रैल तक स्टेट टीम ने किया था सदर अस्पताल का निरीक्षण मुंगेर मुंगेर सदर अस्पताल ने इन्क्वास सर्टिफिकेशन में स्टेट क्वालिफाई कर लिया है. जिसमें मुंगेर सदर अस्पताल को कुल 78 अंक प्राप्त हुआ है. वहीं अब अस्पताल प्रबंधन इन्क्वास के सेंट्रल असेसमेंट के लिए आवेदन करने को लेकर तैयारी में जुट गया है. अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ हसनैन ने बताया कि सदर अस्पताल के 7 विभागों के लिए इन्क्वास सर्टिफिकेशन को लेकर स्टेट असेसमेंट का आवेदन किया गया था. जिसमें सामान्य प्रशासन, एक्सीडेंट एंड इमरजेंसी, प्रसव केंद्र, एमसीएच, एनआरसी, ब्लड बैंक तथा एसएनसीयू शामिल है. उन्होंने बताया कि 24 से 26 अप्रैल के बीच स्टेट टीम के दो सदस्यों ने इन्क्वास को लेकर सदर अस्पताल का असेसमेंट किया था. वहीं अब सदर अस्पताल इन्क्वास सर्टिफिकेशन में स्टेट क्वालिफाई कर चुका है. जिसमें अस्पताल को कुल 78 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. वहीं अब सेंटल असेसमेंट के लिये आवेदन किया जायेगा. जिसके लिये तैयारी शुरू की जा रही है. इसके अतिरिक्त इन्क्वास के साथ अस्पताल का लक्ष्य असेसमेंट भी कराया गया था. जिसमें भी सदर अस्पताल स्टेट क्वालिफाई कर चुका है. लक्ष्य असेसमेंट में सदर अस्पताल ने कुल 76 प्रतिशत अंक हासिल किया है. सिविल सर्जन सह अस्पताल उपाधीक्षक डा. रामप्रवेश प्रसाद ने कहा कि सदर अस्पताल का इन्क्वास सर्टिफिकेशन में स्टेट क्वालिफाई करना बड़ी उपलब्धि है. सेंट्रल असेसमेंट की तैयारी आरंभ करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है