हवेली खड़गपुर. नगर के पुरानी चौक स्थित केशरवानी ठाकुरबाड़ी में भाजपा नगर मंडल और प्रखंड दक्षिणी क्षेत्र की संयुक्त बैठक शुक्रवार को नगर अध्यक्ष शिवशंकर चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाध्यक्ष अरुण कुमार पोद्दार ने नगर मंडल और दक्षिणी क्षेत्र के नवगठित कमेटी के 16 पदाधिकारी समेत 61 सदस्यीय कमेटी की घोषणा किया और माला पहनाकर स्वागत किया. . नवगठित कमेटी में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अनंत कुमार को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष ने पार्टी की मजबूती के साथ बूथ को सशक्त करने को लेकर बूथ कमेटी का गठन करने पर बल दिया. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में कार्यकर्ताओं को पूरी तत्परता से तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया और केंद्र व प्रदेश सरकार के विकास कार्यों से जनता को अवगत कराने पर जोर दिया. मौके पर प्रदेश परिषद सदस्य सह तारापुर विधानसभा संयोजक शंभू केशरी, जिला मंत्री रजनीश झा, जिला मीडिया संयोजक चेतन कुमार, जिला मीडिया प्रभारी रवि शर्मा, नगर महामंत्री अजीत कुमार साह, माधव ठाकुर, श्रवण केशरी, मुकेश यादव, संजीव चंद्र साहा, शशि भूषण राय, संजय सुमन, उत्तम केशरी, प्रकाश कुमार वर्मा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है