मुंगेर. एमयू ने एलएलबी सेमेस्टर-1, 3 और 5 की परीक्षा 10 जून से आरडी एंड डीजे कॉलेज परीक्षा केंद्र पर आरंभ की है. इसके दूसरे दिन की परीक्षा गुरुवार को होगी. इसमें एक पाली में एलएलबी सेमेस्टर-3 की मुस्लिम लॉ विषय की परीक्षा होगी. बता दें कि एलएलबी सेमेस्टर-1, 3 तथा 5 की परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा 10 से 20 जून तक ली जा रही है.
आज खुलेंगे एमयू मुख्यालय व कॉलेज के कार्यालय
मुंगेर. एमयू के कॉलेजों में वैसे ही 21 मई से ग्रीष्मावकाश है. हालांकि इस बीच एमयू मुख्यालय व कॉलेज के कार्यालय खुले हैं. बुधवार 11 जून को कबीर जयंती अवकाश को लेकर एमयू मुख्यालय के अधिकांश कार्यालय व सभी कॉलेज बंद रहे. इसके बाद गुरुवार को विश्वविद्यालय व कॉलेज सुचारू रूप से खुलेंगे. हालांकि 22 जून तक ग्रीष्मावकाश को लेकर एमयू के कॉलेजों में कक्षाओं का संचालन बंद रहेगा.
जल्द जारी होगी मैरिट लिस्ट
मुंगेर. एमयू ने अपने सीबीसीएस के नये सत्र 2024-29 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर 23 मई से 10 जून के बीच आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली है. वहीं अब विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ही उक्त सत्र के लिए पहली मैरिट लिस्ट जारी करेगा. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लूय प्रो देवराज सुमन ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर आवेदनों की स्क्रूटनी की जा रही है. इसके बाद उक्त सत्र में नामांकन को लेकर पहली मैरिट लिस्ट जारी की जायेगी. बता दें कि उक्त सत्र में नामांकन को लेकर कुल 33,358 विद्यार्थियों ने आवेदन किया. इसमें कला संकाय में 28,596, विज्ञान संकाय में 4,461 तथा वाणिज्य संकाय में नामांकन को लेकर कुल 301 विद्यार्थियों ने आवेदन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है