27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं की सूनी मांग का भारतीय सेना ले रही बदला : ललन सिंह

नीय लोगों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र की समस्या के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा.

केंद्रीय मंत्री सह सांसद ने पंचायतों का किया दौरा, संवाद में महिलाओं की सुनी बात हवेली खड़गपुर मुंगेर के सांसद सह केंद्रीय पंचायती राज, पशुपालन, मत्स्यपालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान के विरुद्ध भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन सिंदूर में की जा रही कार्रवाई ने बहनों की सिंदूर की लाज रखी है. पाकिस्तान को उसकी करतूत की सजा मिलने लगी है. वे शुक्रवार को खड़गपुर के विभिन्न पंचायतों में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. केंद्रीय मंत्री प्रखंड के तेलियाडीह पंचायत स्थित खरवा दुर्गा स्थान, भदौरा, परी हाट, बढ़ौना गांव में जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए और स्थानीय समस्यओं से रू-ब-रू हुए. उन्होंने कहा कि पहलगाम में जिस प्रकार पर्यटकों की हत्या कर कई महिलाओं के मांगों को सूना किया गया. उस पाक को ऑपरेशन सिंदूर से इसकी सजा मिलनी शुरू हो गई है. उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र की समस्या के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा. ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने डीडीसी को निर्देश दिया कि गांव के प्राथमिक विद्यालय को उत्क्रमित करने के लिए काम करें. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 20 साल से मुख्यमंत्री हैं और हम सब उनके सिपाही हैं. बिहार की दशा और दिशा नीतीश कुमार ने बदली. पति पत्नी के राज में न सड़क थी न बिजली और न ही सुरक्षा. नीतीश कुमार ने सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ और रोज़गार के लिए काम किया. महिला उत्थान और महिला सशक्तीकरण में उनका काम विश्व में उदाहरणीय है. वे बढ़ौना में जीविका दीदियों से मिले. मौके पर डीडीसी अजीत कुमार सिंह, तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल, प्रदेश महासचिव सौरभ निधि, जदयू मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष व्यास कुमार शर्मा, युवा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, खड़गपुर प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र मंडल, सुभाष मंडल, कुंदन सिंह, रंजन प्रसून, राजीव यादव, बलराम, बमबम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel