पहले दिन 142 लाभार्थियों ने बनवाया आयुष्मान कार्ड तारापुर : प्रखंड कार्यालय सहित पंचायत भवन, जनवितरण प्रणाली विक्रेता की दुकानों एवं सीएससी सेंटर पर आयुष्मान कार्ड बनाये जाने को लेकर विशेष शिविर लगाया गया. शिविर के पहले दिन सोमवार को कुल 142 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. शिविर में कई लाभुकों के नाम राशन कार्ड में नहीं रहने एवं आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं रहने के कारण वैसे व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया. सीएससी अथवा पंचायत भवन में जाकर बायोमिट्रक्स के माध्यम से आधार में मोबाइल नंबर लिंक करवाने की सलाह दी. सीएससी के भीएलई जहां थे, वहां ज्यादातर लाभार्थी के कार्ड बनाने में परेशानी नहीं हुई. तारापुर में पांच जन वितरण प्रणाली दुकानों में शिविर लगाया गया. इसके अलावा पंचायत भवन में आयुष्मान कार्ड बनाया गया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य तेजी से हो रहा है. ——————————————————— चोरी हुई मवेशी को पुलिस ने किया बरामद, चोर गिरफ्तार तारापुर : मवेशी चोरी की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पीड़ित की निशानदेही पर रामपुर गांव में कार्रवाई की और आरोपित के घर से गाय को बरामद कर लिया. आरोपित को भी गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि तारापुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में नौशाद की एक गाय 24 मई 2025 की मध्य रात्रि गोशाला से चोरी कर ली गई थी. खोजबीन करने पर वह गाय गांव के ही औरन के गुहाल में बंधी हुई पायी गई. गाय मांगने पर औरन ने उसके साथ गाली-गलौज किया और गाय देने से इनकार कर दिया. इसकी जानकारी होने पर ग्रामीण भी पहुंचे और औरन को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना. पीड़ित नौशाद ने तारापुर पुलिस को घटना की सूचना दी. तारापुर पुलिस ने औरन के गोशाला से गाय को बरामद किया और नौशाद को सौंप दिया. गाय चाेरी के आरोप में रामपुर गांव निवासी औरन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है