25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय को शिफ्ट किये जाने के विरोध में एनएच 333 को किया जाम

नगर के पश्चिम अजीमगंज स्थित मध्य विद्यालय ग्वाल टोली की कक्षा 06, 07 और 08 के बच्चों को दूसरे विद्यालय राजकीय विद्यालय प्लस टू में शिफ्ट किये जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.

सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे बीडीओ व बीईओ के आश्वासन के बाद हटा जाम

हवेली खड़गपुर. नगर के पश्चिम अजीमगंज स्थित मध्य विद्यालय ग्वाल टोली की कक्षा 06, 07 और 08 के बच्चों को दूसरे विद्यालय राजकीय विद्यालय प्लस टू में शिफ्ट किये जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को क्षेत्र के अभिभावकों एवं छात्रों ने सड़क जाम कर शिफ्ट किये गये विद्यालय को उसी विद्यालय में पुन: करने के लिए मध्य विद्यालय ग्वाल टोली के समीप खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग को जाम किया. सड़क जाम कर रहे छात्र हाथों में तख्तियां लेकर विद्यालय की कक्षा को विद्यालय में यथावत रखने की मांग की और इस निर्णय को वापस नहीं लिये जाने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही. जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वहीं सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे बीडीओ प्रियंका कुमारी, प्रभारी सीओ उमेश शर्मा व बीईओ ब्रजकिशोर ने अभिभावकों एवं छात्र नेताओं को समझाने का प्रयास किया. लेकिन आंदोलनरत अभिभावक व छात्र नेता विद्यालय में 06 से 08 तक की कक्षा को यथावत रखने की मांग पर अड़े रहे. बीईओ ने बताया कि मामले को लेकर प्रखंड के दो मध्य विद्यालय से कक्षा 06 से 08 तक की कक्षा को उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिफ्ट करने का निर्देश प्राप्त हुआ था, जहां कक्षा 09 से पढ़ाई होती है.

बीईओ को सौंपा हस्ताक्षरयुक्त आवेदन, स्कूल शिफ्ट नहीं करने की मांग

मध्य विद्यालय ग्वाल टोली में कक्षा को यथावत रखने के लिए मुख्य पार्षद प्रभु शंकर, उपमुख्य पार्षद दीपक कुमार, वार्ड पार्षद पूजा कुमारी, पंकज यादव, छात्र राजद के प्रदेश महासचिव ईशु यादव, सागर प्रताप सिंह, मुकेश यादव, अभिषेक कुमार, सहित अन्य ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन बीईओ को सौंपा और छात्र हित में विद्यालय को शिफ्ट नहीं किये जाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel