26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला को लेकर जमालपुर स्टेशन पर नहीं दिख रही कोई अतिरिक्त व्यवस्था

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 11 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगा.

जमालपुर. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 11 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर स्थित सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर लाखों की संख्या में कांवरिया रेल मार्ग से पहुंचते हैं, परंतु इस दौरान जमालपुर रेलवे स्टेशन पर कोई अतिरिक्त व्यवस्था अबतक नहीं दिख रही है. जानकारी के अनुसार जमालपुर से होकर सामान्य हालत में लगभग तीन दर्जन जोड़ी ट्रेनों का परिचालन प्रतिदिन होता है. श्रावणी मेला को देखते हुए रेलवे ने कई मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की भी घोषणा की है, परंतु जमालपुर रेलवे स्टेशन पर श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों को इस बार भी भोजन उपलब्ध नहीं होगा, क्योंकि जमालपुर रेलवे स्टेशन पर न तो कोई भोजनालय है और न ही कोई फूड प्लाजा. बरसों बीत जाने के बावजूद जमालपुर स्टेशन पर खानपान की व्यवस्था अबतक नहीं हो पाई है. पहले जमालपुर स्टेशन पर एक फूड प्लाजा संचालित था. जहां रेल यात्रियों को भोजन मिल जाता था, परंतु एग्रीमेंट समाप्त हो जाने के बाद उस फूड प्लाजा को बंद कर दिया गया. जिस स्थान पर फूड प्लाजा चलता था. उस स्थान को रेलवे सुरक्षा बल के हवाले कर दिया गया था. जबकि रेलवे सुरक्षा बल का नया बैरेक और नया पोस्ट बन गया है तथा रेलवे सुरक्षा बल ने फूड प्लाजा वाले जगह को छोड़ भी दिया है, परंतु इसके बावजूद अब तक भोजनालय की व्यवस्था नहीं हो पाई है. अलबत्ता स्टेशन पर नमकीन और कोल्ड ड्रिंक के कुछ स्टॉल खुले हुए हैं, परंतु मेल को लेकर अलग से कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है. हाल के दिनों में जमालपुर स्टेशन पर कई वाटर कूलर लगाए गए हैं. जो कांवरियों को कुछ राहत पहुंचाएगी. एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान स्टेशन की साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाएगा. सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन आने-जाने वाले कांवरियों के लिए यहां बहुत स्कोप नहीं है. पहले बेगूसराय और खगड़िया जिले से रेल मार्ग से कांवरिया जमालपुर पहुंचते थे और जमालपुर से ट्रेन बदलकर सुल्तानगंज के लिए रवाना होते थे, परंतु अब स्थिति बदल चुकी है और मुंगेर से ही सुल्तानगंज के लिए कई नियमित और मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. जिसके कारण जमालपुर रेलवे स्टेशन पर अधिक संख्या में कांवरिया एकत्रित नहीं होंगे. पूर्व रेलवे मालदा डिवीजन की पीआरए रूपा मंडल ने बताया कि श्रावणी मेला को देखते हुए रेल प्रशासन का ध्यान सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर केंद्रित है, परंतु जमालपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल की विशेष तैनाती की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel