जमालपुर. मुंगेर जिले में बिजली की कमी नहीं है, जरूरत के अनुसार फुल लोड बिजली मिल रही है. यह अलग बात है कि लोकल फाल्ट होने के कारण उपभोक्ताओं को इस भीषण गर्मी में बिजली की आपूर्ति बाधित होने से परेशानी हो रही है.
बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन सफियाबाद से मिली अधिकृत जानकारी में बताया गया है कि इस ग्रिड सब स्टेशन को फुल लोड बिजली मिल रही है. इस ग्रेड सब स्टेशन से मुंगेर के 33 केवी के नौ फीडर में बिजली की आपूर्ति की जाती है. इसमें कर्णचौड़ा, बिंदवाड़ा, धरहरा, रामचंद्रपुर, बरियारपुर, नंदलालपुर, सफियाबाद, आईटीसी और रेलवे फीडर शामिल है. ग्रिड से बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से की जा रही है. प्राप्त जानकारी में बताया गया कि रात्रि 10:00 बजे से 11:00 बजे तक बिजली की सबसे अधिक डिमांड रहती है. सामान्य मौसम में 58 से 60 मेगावाट बिजली की खपत होती है, पर बुधवार की रात इस मौसम में सबसे अधिक 73 मेगावाट बिजली की डिमांड पूरी की गयी. वहीं पीक आवर में 68 से 70 मेगावाट बिजली की जरूरत पड़ती है. इसे ग्रिड द्वारा निर्बाध रूप से पूरा किया जाता है. 9 से 10 दिनों के अंदर बिजली की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. बताया गया कि मंगलवार की रात्रि 9:49 पर बिजली की सर्वाधिक डिमांड 83.03 मेगावाट रही थी. सफियाबाद ग्रिड सब स्टेशन अपने फीडर को जरूरत के अनुसार बिजली उपलब्ध कराने में सक्षम है. फिलहाल बिजली की डिमांड लगभग 70 मेगावाट चल रही है. जबकि ग्रिड सब स्टेशन के पास 120 मेगावाट की क्षमता वाला तीन ट्रांसफार्मर है. बताया गया कि दो ट्रांसफार्मर 50-50 मेगावाट के हैं. जबकि एक ट्रांसफार्मर 20 मेगावाट का है.कहते हैं अधिकारी
संचरण अवर प्रमंडल जमालपुर की सहायक कार्यपालक अभियंता निवेदिता प्रताप ने बताया कि जमालपुर के ग्रिड सब स्टेशन से जरूरत के अनुसार फुल लोड बिजली की आपूर्ति की जा रही है. इस ग्रिड सब स्टेशन से मुंगेर सदर अनुमंडल के 33 केवी के 9 फीडर को बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है