25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुशासन में पीड़ितों को कोई सुनने के लिए तैयार नहीं : पप्पू

जमालपुर में पिछले 30 दिनों से लापता रेलकर्मी ज्ञानेश प्रसाद को लेकर स्थानीय प्रशासन संजीदा नहीं है, जिसके कारण उसके परिजन दर-दर भटकने को मजबूर हैं.

जमालपुर. जमालपुर में पिछले 30 दिनों से लापता रेलकर्मी ज्ञानेश प्रसाद को लेकर स्थानीय प्रशासन संजीदा नहीं है, जिसके कारण उसके परिजन दर-दर भटकने को मजबूर हैं. इसके लिए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने मुंगेर क्षेत्र के डीआइजी एवं एसपी को पत्र लिखकर प्राथमिकी दर्ज कर लापता रेलकर्मी को ढूंढने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि रेलकर्मी ज्ञानेश 2 मई को घर से निकला था और अभी तक लापता है, जिसकी सूचना उसकी पत्नी अमृता कुमारी के द्वारा 19 मई 2025 को स्थानीय थाना जमालपुर में दी गयी, लेकिन थाना की उदासीनता का आलम यह है कि अबतक न तो प्राथमिकी दर्ज हुई है और न ही सनहा किया गया है, जिससे ज्ञानेश के परिजन कई अनजाने आशंकाओं से आशंकित है और प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में शोषित पीड़ित असहाय की कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है. हर जगह चालू रवैया अपनाया जाता है. मामले का निष्पादन तो दूर मामले में रुचि लेने के लिए भी वरीय पदाधिकारी से लेकर कर्मी तक कोई तैयार नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel