23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल से शुरू होगा एमयू के पहले सीनेट चुनाव के लिये नॉमिनेशन

एमयू के लिये सीनेट के कुल 13 पदों के लिये उम्मीदवार अपने प्रस्तावकों के साथ कुलसचिव सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

– कुलसचिव सह निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय में उम्मीदवार करेंगे अपना नॉमिनेशन

मुंगेर

मुंगेर विश्वविद्यालय में सीनेट चुनाव को लेकर अब नॉमिनेशन की डेट नजदीक आने के साथ चुनावी गहमागहमी भी बढ़ गयी है. सीनेट चुनाव को लेकर शनिवार 19 जुलाई से नॉमिनेशन की प्रक्रिया आरंभ होगी. जिसमें एमयू के 13 पदों के लिये उम्मीदवार कुलसचिव सह निर्वाची कार्यालय में अपना नॉमिनेशन करेंगे. जिसके लिये विश्वविद्यालय में तैयारी शुरू कर दी गयी है.

कल से शुरू होगा सीनेट चुनाव को लेकर नॉमिनेशन

विश्वविद्यालय ने अपने पहले सीनेट चुनाव के लिये 12 जुलाई को ही अंतिम मतदाता सूची जारी की है. वहीं अब 19 जुलाई से विश्वविद्यालय द्वारा सीनेट चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. जिसमें 24 जुलाई अपराह्न 4 बजे तक नामांकन होगा. जिसमें एमयू के लिये सीनेट के कुल 13 पदों के लिये उम्मीदवार अपने प्रस्तावकों के साथ कुलसचिव सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. सीनेट चुनाव के लिये नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्र पर एक प्रस्तावक तथा एक द्वितीयक का हस्ताक्षर आवश्यक होगा. कोई भी मतदाता प्रस्तावक तथा द्वितीयक के रूप में नामांकन प्रपत्र पर हस्ताक्षर अंकित करने योग्य होंगे.

13 पदों के लिये 709 मतदाता करेंगे मतदान

विश्वविद्यालय में पहली बार 13 पदों के लिये 11 और 13 अगस्त को सीनेट का चुनाव होगा. जबकि 14 अगस्त को मतगणना होगी. विश्वविद्यालय द्वारा जारी अंतिम मतदाता सूची के अनुसार सीनेट प्रतिनिधि को लेकर 17 अंगीभूत कॉलेजों के लिये शिक्षकों के 9 पदों पर चुनाव होगा. जिसमें 5 सीट सामान्य कोटि, एक-एक सीट एसी-एसटी कोटि तथा 2 सीट ओबीसी कोटि के लिये होगा. इसमें 17 अंगीभूत कॉलेजों के कुल 227 शिक्षक मतदाता मतदान करेंगे. वहीं 11 संबद्ध कॉलेजों के लिये शिक्षकों के कुल 3 पदों पर सीनेटरों का चुनाव होगा. जिसमें एक सीट ओबीसी कोटि तथा 2 सीट सामान्य कोटि के लिये होगा. इसमें 11 संबद्ध कॉलेजों के कुल 291 शिक्षक मतदाता मतदान करेंगे. जबकि 17 अंगीभूत कॉलेजों के लिये शिक्षकेत्तर कर्मियों के एक पद पर सीनेटर का चुनाव होगा. जिसमें एमयू के 17 अंगीभूत कॉलेजों के 191 शिक्षकेत्तर कर्मी मतदान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel