मुंगेर. जिले में आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के लिए 26 मई से आरंभ विशेष अभियान अब दो दिन और बढ़ा दिया गया है. अब यह अभियान 30 मई तक चलेगा. हर प्रखंड और पंचायत में कैंप लगाकर लोगों को आयुष्मान योजना से जोड़ा जा रहा है. आयुष्मान भारत योजना जिला समन्वयक ज्योति कुमारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से विशेष शिविर चलाया जा रहा है. इसमें नगर निगम क्षेत्र के 45 वार्डों में 27 जगहों पर कैंप लगाये गये हैं. जबकि स्वास्थ्य विभाग ने अपने सभी संस्थानों में भी शिविर लगाया है. इस अभियान में 90 हजार लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. पहले दिन जहां 3,500 लोगों का ही कार्ड बना था. वहीं तीन दिनों में अबतक कुल 14 हजार लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है. बता दें कि जिले में कुल 11 लाख 41 हजार 648 आयुष्मान कार्ड योजना के लाभुक हैं. इसमें से अबतक 4.50 लाख लाभुकों का ही आयुष्मान कार्ड बना है, जबकि 6.95 लाख लाभुक अबतक आयुष्मान कार्ड योजना से वंचित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है