मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के कालेजों में एक जुलाई को स्टेट बैंक आफ इंडिया के स्थापना दिवस पर पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा. इसको लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय एनएसएस इकाई व भारतीय स्टेट बैंक के बीच सहमति बनी है. कुलपति प्रो. संजय कुमार की उपस्थिति में एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक मुनिंद्र कुमार सिंह तथा एसबीआई क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के अधिकारी के बीच समझौता किया गया. मौके पर एसबीआई के डीजीएम संजीव नाथ, क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा, एजीएम कमल कांत मिश्रा, मुख्य प्रबंधक मुंगेर अमित कुमार, डिप्टी बीएम सुबोध कुमार मिश्रा मौजुद थे. बताया गया कि युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय, भारत सरकार के कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक वर्ष जुलाई के प्रथम सप्ताह में वन महोत्सव सप्ताह मनाया जाता है. एक जुलाई को स्टेट बैंक आफ इंडिया का स्थापना दिवस भी मनाया जाता है. ऐसे में मुंगेर विश्वविद्यालय एनएसएस इकाई और स्टेट बैंक आफ इंडिया क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय संयुक्त रूप से एक जुलाई को पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत करेगी. बैंक अपने सामाजिक दायित्व के तहत पौधारोपण के लिए आवश्यक वित्तीय व सामग्री सहायता उपलब्ध कराएगा. इसके अलावा दोनों पक्ष पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध रहेंगे तथा भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का संयुक्त आयोजन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है