24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रत्येक शुक्रवार को कार्यालय में उपस्थित रह कर जनसमस्याओं का निबटारा करेंगे अधिकारी

संग्रहालय सभागार में सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ डीएम ने की समीक्षा बैठक, दिये निर्देश

मुंगेर. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने सोमवार को संग्रहालय सभागार में सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें उन्होंने सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपने कार्यालय कार्य संस्कृति में सुधार करें और अधीनस्थ कर्मियों के संचिका संधारित करने का निर्देश दें. सभी पदाधिकारी प्रत्येक शुक्रवार को अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे और आने वाले सभी आगंतुकों से मिल कर उनके आवेदन पर संज्ञान लेते हुए उसका निष्पादन सुनिश्चित करेंगे. डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी प्रत्येक सप्ताह अपने-अपने कार्यालय कर्मियों के लिए बने लॉगबुक की जांच करेंगे, ताकि प्राप्त आवेदनों का ससमय निष्पादन हो सके. उन्होंने अपर समाहर्ता एवं उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि सप्ताह में कम से कम दो शाखाओं में संधारित पंजियों के जांच करें. प्रत्येक साप्ताहिक बैठक में आरटीआई, मानवाधिकार, जन शिकायत, लोकायुक्त, सीएम डैशबोर्ड, लोक शिकायत आदि विभागों में प्राप्त आवेदनों के लंबित स्थिति की समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि पूर्व से लंबित आवेदनों को शीघ्र खत्म करें और वर्तमान प्राप्त आवेदनों को भी कम से कम समय में निष्पादित करें. इसके लिए सभी कार्यालयों में प्राप्त आवेदनों की तिथिवार लॉगबुक निर्धारित करने का भी निर्देश दिया. बैठक में नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel