25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस गश्ती वाहन की टक्कर से शाहकुंड निवासी वृद्धा की मौत

आदर्श थाना जमालपुर पुलिस गश्ती वाहन की टक्कर से रविवार की देर रात 79 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गयी.

रविवार की मध्य रात्रि जमालपुर स्टेशन और जुबली बेल चौक के बीच हुई घटना

जमालपुर. आदर्श थाना जमालपुर पुलिस गश्ती वाहन की टक्कर से रविवार की देर रात 79 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गयी. जिसे पुलिस गश्ती वाहन द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया, जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल मुंगेर रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में चिकित्सक ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना पर पहुंचे वृद्धा के परिजनों ने यातायात थाने में इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

बताया गया कि रविवार की मध्य रात्रि जमालपुर थाना पुलिस गश्ती गाड़ी स्टेशन चौक से जुबली वेल की ओर जा रही थी. इसी दौरान मानसिक रूप से कमजोर वृद्धा गश्ती गाड़ी के सामने आ गयी, जो वाहन के टक्कर से घायल हो गयी, जिसे गश्ती वाहन द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने वृद्धा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल मुंगेर रेफर कर दिया. वहीं सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे को मृत घोषित कर दिया. सूत्रों द्वारा बताया गया कि जिस समय यह घटना हुई, उस समय थाना का ड्राइवर बलराम पासवान गश्ती वाहन चला रहा था, जबकि रात्रि गश्ती में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सत्तो पासवान थे.

भागलपुर के अंबा शाहकुंड की निवासी थी वृद्धा

इधर महिला की पहचान नहीं होने के कारण पुलिस पूरी रात उसके पहचान में लगी रही. जिसे लेकर पुलिस द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया पर वृद्धा की तस्वीर को साझा किया, जिसके बाद उसके परिजन मुंगेर पहुंचे. जहां वृद्धा की पुत्रवधू उषा देवी जमालपुर थाना पहुंची, जिसने बताया कि मृतक वृद्धा भागलपुर जिले के अंबा शाहकुंड निवासी स्व. भूदेव दास की पत्नी सुदामा देवी है. जो मानसिक रूप से कमजोर थी और दो वर्ष से घर से गायब थी. मृतका के परिजन को जमालपुर थाना से प्राथमिकी दर्ज करने के लिए ट्रैफिक थाना भेज दिया गया.

79 वर्षीय वृद्धा का रविवार की रात स्टेशन रोड में जमालपुर थाना पुलिस की गश्ती गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गयी, जो भागलपुर जिले की शाहकुंड निवासी थी. वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. मामले को लेकर ट्रैफिक थाना में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

राजेश कुमार, जमालपुर थानाध्यक्षB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel