मुंगेर जिले में बड़े वाहनों की अनियंत्रित रफ्तार लगातार लोगों की जान ले रही है. जबकि पुलिस इन बड़े वाहनों के रफ्तार पर रोक लगाने में पूरी तरह विफल हो रही है. शुक्रवार को टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के गंगटा-संग्रामपुर मुख्य पथ के पतघाघर गांव समीप तेज रफ्तार हाइवा ने एक बाइक पर सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे पीएचसी में इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इधर घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने गंगटा- संग्रामपुर मुख्य मार्ग को लगभग आधे घंटे के लिये जाम कर दिया. बताया गया कि बेलहर थाना क्षेत्र के नगेल गांव निवासी कमलेश यादव का 22 वर्षीय युवक रोहित यादव भंडार गांव में संजय यादव की पुत्री रेणू कुमारी की शादी में बाइक से बारात आया था. शुक्रवार को सुबह 5 बजे अपने तीन दोस्तों के साथ बाइक से घर लौट रहा था. गंगटा-संग्रामपुर मुख्य मार्ग पर संग्रामपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार हाइवा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें रोहित यादव की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि अन्य दो युवक घायल हो गये. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इधर घटना के बाद हाइवा चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया. इस बीच घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गंगटा-संग्रामपुर मुख्य मार्ग को लगभग आधे घंटे के लिये जाम कर दिया. जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करा कर जाम हटाया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया है. हाइवा और उसके चालक की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है