प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज के एलएलबी सेमेस्टर-1, 3 तथा 5 की परीक्षा 10 जून से आरडी एंड डीजे कॉलेज केंद्र पर आरंभ की है. इसके दूसरे दिन गुरुवार को एलएलबी सेमेस्टर-3 की परीक्षा हुई. परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार ने बताया कि सेमेस्टर-3 के मुस्लिम लॉ विषय की परीक्षा ली गयी. इसमें कुल 171 परीक्षार्थियों में 170 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया. इधर अब तीसरे दिन की परीक्षा शुक्रवार को दो पालियों में होगी. इसमें प्रथम पाली में एलएलबी सेमेस्टर-1 के कांस्टीट्यूशनल लॉ विषय की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में एलएलबी सेमेस्टर-5 के लॉ ऑफ एविडेंस विषय की परीक्षा ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है