प्रतिनिधि, संग्रामपुर संग्रामपुर थाना क्षेत्र के चांदपुरा के समीप रविवार को बाइक से देवघर जा रहे बाइक सवार दो कांवरिया को अर्टिगा वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे एक बाइक सवार एक कांवरिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक कटिहार जिले के रामनगर नरैया गांव निवासी ईश्वर ठाकुर का पुत्र गोपाल ठाकुर बताया जाता है. जानकारी के अनुसार चांदपुरा गांव के समीप बाइक से देवघर जा रहे दो कांवरियों को एक तेज रफ्तार अर्टिगा वाहन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे कटिहार जिले के रामनगर नरैया गांव निवासी गोपाल ठाकुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि पूर्णिया के राजकिशोर मंडल (उम्र 50 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उसे इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. जहां वह जिंदगी-माैत से जूझ रहा है. बताया गया कि दोनों कांवरिया तीन मोटर साइकिलों के समूह में सुल्तानगंज से जल भरकर देवघर जल अर्पण के लिए जा रहे थे. तभी चांदपुरा के समीप घटना घटी. वहीं अर्टिगा वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है. जबकि चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. इधर घटना की जानकारी जैसे ही उनके समूह के अन्य कांवरियों को मिली, उन्होंने अपनी यात्रा स्थगित कर दी और मृतक के परिजनों को सूचित किया. मालूम हो कि सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ नहीं होने एवं कांवरिया के हेलमेट नहीं लगाने के कारण उसकी मौत हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है