22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवादित जमीन को एक पक्ष ने बेचने का किया प्रयास, थाने पहुंचा मामला

नगर पंचायत संग्रामपुर के गंगटा-संग्रामपुर मुख्य मार्ग के समीप स्थित एक विवादित जमीन पर जबरन एक पक्ष द्वारा पिलर गाड़ दिया गया.

संग्रामपुर. नगर पंचायत संग्रामपुर के गंगटा-संग्रामपुर मुख्य मार्ग के समीप स्थित एक विवादित जमीन पर जबरन एक पक्ष द्वारा पिलर गाड़ दिया गया, जिसके कारण विवाद उत्पन्न हो गया है. इस मामले में संग्रामपुर निवासी प्रकाश चंद्र चतुर्वेदी ने संग्रामपुर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में प्रकाश ने कहा कि उनके पिता के पांच पुत्र और दो पुत्रियां हैं. पैतृक संपत्ति के अलावा उनके पिता द्वारा खरीदी गयी भूमि का अभी तक कानूनी रूप से बंटवारा नहीं हुआ है. मौखिक बंटवारे होने के कारण मामले को सक्षम न्यायालय, मुंगेर में बंटवारा वाद दाखिल किया गया है, जिसकी सुनवाई चल रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बड़े भाई, स्व. कृष्णानंद चतुर्वेदी के समधि, बांका जिला अंतर्गत ब्रह्मपुर गांव निवासी मदन ठाकुर ने उनके अनुपस्थिति में उक्त जमीन पर जबरन पिलर गाड़ दिया, जबकि मदन ठाकुर उनके परिवार का सदस्य नहीं हैं. बावजूद उन्होंने बिना किसी पारिवारिक सहमति के विवादित भूमि पर कब्जा करने की मंशा से यह कार्रवाई की है और जमीन खरीद-बिक्री करने की कोशिश की है. उन्होंने इसे न्यायालय की अवमानना करार देते हुए थानाध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की है. इस संदर्भ में संग्रामपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel