प्रतिनिधि, मुंगेर राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण योजना को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय में एक ऑनलाइन बैठक आयोजित की गयी. जिसका आयोजन एमयू के राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण योजना नोडल पदाधिकारी डा. श्याम कुमार ने किया. अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजय कुमार ने की. इस बैठक में कुलसचिव प्रो. घनश्याम राय सहित विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य और एटीपीओ शामिल थे. बैठक का उद्देश्य राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण योजना के सफल संचालन था. जिसके तहत मुंगेर विश्वविद्यालय के वर्ष 2020 से 2025 तक स्नातक पास छात्र-छात्राओं को पंजीयन करवाने के उपरांत मेगा जॉब फेयर में भेजने की योजना बनाई गई, ताकि एमयू के अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय प्रशिक्षण योजना की का लाभ मिल सके. इस दौरान कुलपति ने सभी महाविद्यालयों को 5 से 10 बैनर लगवाने का निर्देश दिया गया. साथ ही इस योजना में विभिन्न महाविद्यालयों के अलुमिनाई को शामिल करने का निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त महाविद्यालय एवं छात्र-छात्राओं के विकास संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. नेट्स के नोडल पदाधिकारी ने इस योजना के प्रचार-प्रसार के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और व्हाट्स एप स्टेटस के एक चेन विकसित करने का सुझाव दिया. धन्यवाद ज्ञापन केएमडी कॉलेज परबत्ता के प्रो. ललन मंडल ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है