23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला को लेकर तीन जिलों से प्रतिनियुक्त 30 चिकित्सकों में मात्र 11 ने दिया योगदान

स्वास्थ्य शिविरों में 24 घंटे चिकित्सकों की उपस्थिति के लिये राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा पटना, भोजपुर तथा वैशाली से 30 चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति श्रावणी मेला अवधि तक मुंगेर जिला में किया गया है,

प्रतिनिधि, मुंगेर

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आरंभ हो चुका है. वहीं मुंगेर जिले में आने वाले कांवरिया पथ पर कांवरियों की सुविधा के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 13 स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाये गये हैं. इन स्वास्थ्य शिविरों में 24 घंटे चिकित्सकों की उपस्थिति के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा पटना, भोजपुर तथा वैशाली से 30 चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति श्रावणी मेला अवधि तक मुंगेर जिला में किया गया है, लेकिन इसमें से मात्र 11 चिकित्सकों ने ही मुंगेर में योगदान दिया है. जिसे लेकर सिविल सर्जन ने विभाग को पत्र लिखकर जानकारी दे दी है.

बता दें कि श्रावणी मेला को लेकर जिले के कांवरिया पथ में बनाये गये 13 स्वास्थ्य शिविर व चलंत शिविर के लिए विभाग द्वारा पटना, भोजपुर तथा वैशाली से 10-10 चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति श्रावणी मेला के दौरान मुंगेर जिले में की गयी है. जिसमें से मात्र 11 चिकित्सकों ने ही योगदान दिया है. इसमें भी भोजपुर जिले से प्रतिनियुक्त 10 चिकित्सकों में जहां 9 चिकित्सकों ने जिले में योगदान दिया है. वहीं वैशाली जिले से प्रतिनियुक्त 10 चिकित्सकों में मात्र 2 चिकित्सकों ने ही मुंगेर में योगदान दिया है. सिविल सर्जन डा. रामप्रवेश प्रसाद ने बताया कि योगदान देने वाले चिकित्सकों के साथ योगदान नहीं देने वाले चिकित्सकों का विवरण विभाग को भेज दिया गया है.

इन चिकित्सकों ने दिया है योगदान

श्रावणी मेला के दौरान मुंगेर में भोजपुर जिले से डा. मनन भक्त, डा. संजीव कुमार, डा. अतहर अली, डा. सतीश कुमार, डा. मो. अकील, डा. महावीर प्रसाद, डा. देव कुमार, डा. मदन कुमार तथा डा. शिवशंकर कुमार ने योगदान दिया है. वहीं वैशाली से डा. निरंजन कुमार तथा डा. एनामुल होदा ने योगदान दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel