21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुण्यतिथि पर याद किये गये पद्मविभूषण कला गुरु नंदलाल बसु

पद्मविभूषण कला गुरु आचार्य नंदलाल बसु के प्रति सम्मान जताने वाले संस्था और पदाधिकारी पुण्यतिथि पर उन्हें याद करना भूल गए.

हवेली खड़गपुर. हवेली खड़गपुर को राष्ट्रीय क्षितिज पर मुकाम दिलाने वाले पद्मविभूषण कला गुरु आचार्य नंदलाल बसु के प्रति सम्मान जताने वाले संस्था और पदाधिकारी पुण्यतिथि पर उन्हें याद करना भूल गए. हालांकि बुधवार की शाम खड़गपुर जन चेतना मंच के सदस्यों ने नंदलाल बसु चौक स्थित स्थापित उनकी आदमकद प्रतिमा की सफाई कराई और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. खड़गपुर जन चेतना मंच की ओर से संत टोला के समीप क्यू मैक्स हॉस्टल में आचार्य बसु को मंच के सदस्यों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित किया. मौके पर मंच के अध्यक्ष प्रणव कुमार, मनोज कुमार रघु, ईशु यादव, भरत भूषण राही, महेंद्र सिंह, जीतेंद्र कुमार, रामदुलार सिंह, गोरेलाल मंडल, अमरदीप चंद्रवंशी सहित अन्य मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर नगर के हरि सिंह महाविद्यालय में प्रख्यात चित्रकार नंदलाल बसु की पुण्यतिथि मनायी गयी. प्राचार्य डॉ विनोद कुमार समेत प्राध्यापकों ने उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. प्राचार्य ने छात्रों को नंदलाल बसु के जीवन एवं कला से प्रेरणा लेने की सलाह दी. डॉ देवेंद्र प्रसाद राम ने कहा कि उनका जन्म महाविद्यालय के अत्यंत निकट के ही क्षेत्र में हुआ था. उन्होंने जिस प्रकार कला के माध्यम से स्वयं की एक पहचान बनायी, वह हम सबों के लिए अनुकरणीय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel