24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नियमों के विरुद्ध कार्य करने वाले पर होगी कार्रवाई : एसडीओ

अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रौशन ने कहा है कि किसी भी समस्या को सुलझाने से पहले सभी संबंधित पक्षों के विचारों को सुना जाना चाहिए और फिर निर्णय लिया जाना चाहिए.

जवाहर नवोदय विद्यालय में हुई अभिभावक-शिक्षक परिषद की बैठक

हवेली खड़गपुर. अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रौशन ने कहा है कि किसी भी समस्या को सुलझाने से पहले सभी संबंधित पक्षों के विचारों को सुना जाना चाहिए और फिर निर्णय लिया जाना चाहिए. वे रविवार को जवाहर नवोदय विद्यालय, मुंगेर में आयोजित अभिभावक शिक्षक परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने स्पष्ट किया कि विद्यालय के हितों के खिलाफ कार्य करने वाले किसी भी व्यक्ति, चाहे वह विद्यार्थी, अभिभावक या शिक्षक हो, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अरुण कुमार ने पिछले दो सत्रों में किए गए गुणात्मक सुधारों और आधारभूत संरचना में हुए परिवर्तनों की जानकारी दी. साथ ही विद्यालय के अकादमिक माहौल में सुधार लाने के लिए भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा की और अनुशासन की स्थापना की आवश्यकता पर बल दिया. प्राचार्य ने विद्यार्थियों के बीच हिंसात्मक व्यवहार की घटनाओं पर चिंता जतायी और अभिभावकों से ऐसी समस्याओं के समाधान में सहयोग की अपील की. अभिभावक शैलेंद्र कुमार, अरुण कुमार ने विद्यालय के मुद्दों, जैसे मोबाइल फोन की समस्या, हिंसात्मक व्यवहार और अनुशासन के विषय में प्रबंधन की चिंताओं से सहमति व्यक्त की. उन्होंने जरूरत पड़ने पर निष्कासन जैसे कठोर कदम उठाने का सुझाव दिया. वहीं वरीय शिक्षक संजय कुमार, एसके नीरज और पीके सुंदरम ने विद्यालय के सुधार और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel