25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नयी शिक्षा प्रणाली के बारे में अभिभावकों को कराया अवगत

कॉलिंस इंटरनेशनल स्कूल जमालपुर में शनिवार को अभिभावकों के साथ शिक्षकों की बैठक हुई.

कॉलिंस इंटरनेशनल स्कूल में हुई अभिभावकों की बैठक

जमालपुर. कॉलिंस इंटरनेशनल स्कूल जमालपुर में शनिवार को अभिभावकों के साथ शिक्षकों की बैठक हुई, जिसमें कक्षा एक से 8 तक के बच्चों के लगभग 700 अभिभावकों ने हिस्सा लिया. उद्घाटन विद्यालय के निदेशक पंकज कुमार सिंह एवं प्राचार्य राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

निदेशक ने विद्यालय में अपनाई गयी नयी शिक्षा प्रणाली के बारे में अभिभावकों को अवगत कराया. साथ ही विद्यालय के 22 स्मार्ट क्लास बनाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों में विश्वस्तर की सुविधा तथा उनके सर्वांगीण विकास के लिए कई कार्य किये जा रहे हैं. विद्यालय में कंप्यूटर लैब एवं इंग्लिश कम्युनिकेशन लैब की आवश्यकता से अवगत कराया गया. वहीं स्कूल में प्री नर्सरी, नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के लिए आधुनिक प्ले एरिया, फुल डिजिटल क्लास की सुविधा के बारे में बताया. इस दौरान दिल्ली से आए एकेडमी कोच राहुल सिंह से भी अभिभावकों का संवाद करवाया गया. जो डिजिटल प्रणाली को बढ़ावा देने एवं अभिभावक शिक्षक के रिश्तों को मजबूती देने आये थे. उन्होंने नये युग, नयी युवा मानसिकता और नयी शिक्षा प्रणाली का समन्वय स्थापित करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में विद्यालय के प्रयास की चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel