बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में पेरेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित
मुंगेर. बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल, रायसर में शनिवार को पेरेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित की गयी. जिसमें नोट्रेडेम अकादमी, जमालपुर की मैनेजर सिस्टर रोशनी ने शिक्षक एवं अभिभावक को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय की पेरेंटिंग बहुत मुश्किल होती जा रही है. इसमें हमारे शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावकों को संतुलित मानसिकता के साथ काम करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि आज के आधुनिक युग में माता-पिता एवं शिक्षक के लिए टेक्नोलॉजी एक बहुत बड़ी चुनौती साबित हो रही है. जिसका उपयोग करते हुए उसके अत्यधिक उपयोग से बच्चों को कैसे बचाया जा सकता है. उन्होंने बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक सर्वोत्तम स्कूल है. सिस्टर रोशनी का स्वागत बिरला स्कूल के प्रांगण में प्रचार्या मंजुलिका भारती ने गुलदस्ता देकर किया. कार्यक्रम का संचालन वाइस प्रिंसिपल सुमिता सोनी ने किया. कार्यक्रम का समापन स्कूल के चेयरमैन संजय सिंह यादव के संबोधन से किया गया. कार्यक्रम में वाइस चेयरमैन मोहम्मद अफरोज खान, सचिव मुकेश नारायण, संयुक्त सचिव सह कोषाध्यक्ष मो नकी इमाम मौजूद थे. कार्यक्रम में विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं रश्मिता शर्मा, श्वेता शर्मा, श्वेता सिंह, खुशबू, सिमरन, पल्लवी, सिफत, तनिषा, वर्षा, साइमा मौजूद थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है