23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय में गंदगी व पढ़ाई नहीं होने के विरोध में अभिभावकों ने किया प्रदर्शन

मध्य विद्यालय दीवानी टोला में साफ-सफाई, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं दिये जाने पर सोमवार को स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया.

बरियारपुर. प्रखंड के मध्य विद्यालय दीवानी टोला में साफ-सफाई, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं दिये जाने पर सोमवार को स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की सूचना पर बरियारपुर पुलिस विद्यालय पहुंची और अभिभावकों को समझाने का प्रयास किया. अभिभावक अरुणा देवी, प्रियंका देवी, कौशल्या देवी, रूपम देवी सहित अन्य ने बताया कि विद्यालय में बच्चों को मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं दिया जाता है और न ही भोजन गुणवत्तापूर्ण होती है. समय पर भोजन भी नहीं दिया जाता है. सोमवार की सुबह 9:30 बजे मध्याह्न भोजन बनाने की तैयारी ही की जा रही थी. जबकि इतने समय में बच्चों को मध्याह्न भोजन मिल जाना चाहिए. इतना ही नहीं विद्यालय के शौचालय की भी सफाई नहीं की जाती है और गंदगीयुक्त शौचालय में बच्चों को मल-मूत्र त्यागना पड़ता है. वहीं शिक्षक-शिक्षिकाएं भी शौचालय गंदा रहने के कारण बाहर शौच के लिए जाती है. शिक्षक भी नियमित रूप से बच्चों को नहीं पढ़ाती है. जिसके कारण बच्चे वर्ग कक्ष में खेलते रहते हैं. विद्यालय के एक-दो शिक्षिकाओं ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि विद्यालय के एक शिक्षक हैं. जिनके कारण विद्यालय की व्यवस्था खराब हो रही है. इधर प्रधानाध्यापक रामानंद मंडल ने बताया कि मैं अवकाश पर हूं. विद्यालय आने के बाद ही मामले की जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel