मुंगेर.
आइसीयू के अभाव झेल रहे मरीज और उनके तीमारदारों के लिए खबर अच्छी है. मॉडल अस्पताल के दूसरे मंजिल पर बने आइसीयू को रविवार से चालू कर दिया जायेगा. 19 बेड के इस आइसीयू में गंभीर रूप से बीमार मरीजों पर 24 घंटे विशेषज्ञ स्वास्थ्य पेशेवरों की निगरानी में इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जायेंगी. वार्ड में अत्याधुनिक मशीनें लगायी गयी हैं. सभी बेड पर पाइप लाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति, कार्डियेक मॉनिटर, सेक्शन मशीन, वायपैप, सीपैप के अलावा वेंटीलेटर का भी प्रबंध किया गया है. वार्ड में 12 फूली ऑटोमेटिक फॉलर बेड लगाया गया है जो फोल्डेबल है. ऑटोमेटिक फॉलर बेड पर मरीज बिना किसी की सहायता के बेड पर बैठ पायेंगे. यहां 24 घंटे चिकित्सक व प्रशिक्षित नर्स व स्वास्थ्यकर्मी की देखरेख में गंभीर मरीज का इलाज किया जायेगा. बताया गया कि पूराने आइसीयू में भर्ती मरीज को रविवार को नया आइसीयू में शिफ्ट कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है